Jaunpur News: साइकिल सवार युवक पर धारदार हथियार से हमला
अतुल राय @ नया सवेरा
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बीबनमऊ गांव के पास वाराणसी–लखनऊ नेशनल हाईवे पर बाइक सवार 3 अज्ञात बदमाशों ने साइकिल सवार युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक की अंगुली फ्रैक्चर हो गई और सिर में छह चोटें आई हैं। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि युवक अपने घर की ओर जा रहा था तभी पीछे से आए तीन बाइक सवार बदमाशों में से एक चलती बाइक से कूदकर उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर देता है। हमले के बाद युवक सड़क पर गिर पड़ता है जबकि अन्य एक बदमाश उसे लात-घूंसों से मारने के बाद फरार हो जाते हैं।
घटना बीते 5 अक्टूबर शाम की बताई जा रही है। बताया गया कि घायल युवक विमल लालपुर गांव का निवासी है जो एक प्राइवेट अस्पताल में कर्मचारी है। शाम को वह ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहा था कि अस्पताल से कुछ दूर वह पहुंचा तभी घात लगाए बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिर में कई टांके लगाए गए हैं और उंगली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने 3 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।


