Jaunpur News: केराकत में राम-रावण युद्ध देखने उमड़ा जन सैलाब
ऐतिहासिक विजयादशमी का मेला सकुशल सम्पन्न
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। नगर की ऐतिहासिक विजयादशमी के मेले में नार्मल स्कूल के मैदान पर उस समय हजारों लोग उमड़ पड़े जब राम-रावण का युद्ध शुरू हो गया। घंटों चले इस युद्ध के हजारों लोगों की निगाहें गवाह बन गई। राम द्वारा चलाये गये बाण से रावण के अंत होता देख गगनभेदी जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा।
अंत में रावण रूपी पुतले को आग से जलाकर नष्ट कर दिया गया। इस अवसर पर नगर के मुख्य मार्ग, स्टेशन रोड, तहसील मार्ग, सरायबीरू, सुल्तानपुर मार्ग एवं सिहौली चौराहा मार्ग पर सजी विभिन्न दुकानों पर मेले में पचासों गांव से आये हुए ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों, युवकों व बच्चों ने सामानों की जमकर खरीदारी की तथा मेले का आनंद लिया। मेले में रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में अपनी योगदान दिया। एसडीएम शैलेंद्र कुमार, सीओ अजीत कुमार रजक, तहसीलदार अजीत कुमार, नायब तहसीलदार हुसैन अहमद व कोतवाली केराकत, चंदवक, जलालपुर व गौराबादशाहपुर थानों के प्रभारी पुलिस व पीएसी के साथ चक्रमण करते दिखे।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)