Jaunpur News: हैदरपुर में हंगामा, मेडिकल संचालक की सुई से बालक की मौत का आरोप
उग्र ग्रामीणों ने मेडिकल स्टोर संचालक के घर को किया आग के हवाले
चार पहिया, दो पहिया वाहनों में लगाई आग
पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने परिजनों को समझाया, स्थिति नियंत्रण में
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के तेजीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत हैदरपुर बाजार में गुरुवार की शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी। मेडिकल स्टोर संचालक पर सुई लगाने से 8 साल के बालक की मौत का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर जाम कर दिया। इतना ही नहीं उग्र भीड़ ने मेडिकल स्टोर में तोड़फोड़ की और मेडिकल संचालक के घर के पीछे खड़ी चार पहिया और दो पहिया वाहनों को आगे के हवाले कर दिया। बाद में घर में भी आग लगा दी गई।
आपको बता दें कि हैदरपुर गांव निवासी शिवपूजन यादव का 8 वर्षीय पुत्र युग पेट दर्द की शिकायत पर गांव के ही देवी मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गया था। परिजनों का कहना है कि स्टोर संचालक ने वहां पर उसे एक सुई लगा दी। सुई लगने के बाद बालक कुछ देर में बेसुध हो गया। आननफानन में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना मिलते ही बाजार में अफरातफरी मच गई। परिजनों ने शव को बक्शा-तेजीबाजार-लोहिंदा मार्ग पर रखकर जाम कर दिया। इतना ही नहीं उग्र ग्रामीणों ने मेडिकल स्टोर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और संचालक के घर के पीछे खड़ी कार व बाइक में आग लगा दी। बाद में भीड़ ने घर में भी आग लगा दी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही हुई मौत
सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष तेजीबाजार ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। हालात बिगड़ते देख बक्शा, बदलापुर, सिकरारा समेत चार थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई। सीओ सदर परमानंद कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी पाकर पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
![]() |
| विज्ञापन |


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)