Jaunpur News: निजी अस्पताल संचालक भी मरीजों के प्रति रखें सेवा भाव: डॉ. दिनेश चंद्र
साल्वेशन की शाम सेना के नाम
जौनपुर विकास की तरफ़ तेजी से है अग्रसर : डीएम
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लखनऊ फोरलेन किनारे स्थित कन्धरपुर गांव में पूर्वांचल के मेदांता रूपी अस्पताल के गवाह सैकड़ों लोग बने। यहां 'कंट्रीब्यूटी हेल्थ स्कीम' की जानकारी 'साल्वेशन फाउंडेशन' के प्रबंध निदेशक प्रतीक श्रीवास्तव ने दी। इसका शुभारम्भ डीएम जौनपुर डॉ दिनेश चंद्र ने किया। इससे पूर्व प्रबंधन टीम का हिस्सा रुचि श्रीवास्तव, डॉ. विवेक व डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव के साथ साधना सिंह, नितिन सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। यह कार्यक्रम शाम 5 से रात 11 बजे तक चला। इसमें शहर और पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों के डॉक्टर व मीडिया के लोग भी सहभागी बने। डीएम ने 25 पूर्व फौजियों में ब्रिगेडियर से लेकर सूबेदार और जवानों को प्रतीक चिन्ह और शाल देकर सम्मानित किया, जबकि संस्थान के प्रतीक, रुचि, डॉ. प्रियंका, साधना सिंह, नितिन सिंह ने मीडियाकर्मियों का सम्मान किया।
मुख्य अतिथि डीएम जौनपुर डॉ. दिनेश चंद्र ने पूर्व फौजियों के सपरिवार इलाज की सुविधा का शुभारम्भ के बाद कहा कि मैंने यहां की सुविधाओं का निरीक्षण किया, वाकई यहां मेट्रो सिटी वाले अस्पतालों जैसी सुविधाएं हैं। अब तो पूर्व सैनिक परिवारों के इलाज भी यहां होंगे। देश के रक्षकों को अब इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। साल्वेशन फाउंडेशन से उन्होंने गरीब मरीजों के इलाज मुफ़्त में किये जाने की अपेक्षा भी जताई। उन्होंने इस दौरान सरकारी व निजी अस्पतालों के चिकित्सकों से आमजन के बेहतरीन इलाज की बात कही। यह भी चेतावनी दी कि यदि कहीं से किसी के यहां की शिकायत मिली कि मरीजों को बरगलाया या भटकाया जा रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाने में हम संकोच नहीं करेंगे। इसी कड़ी में उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हैदरपुर में हंगामा, मेडिकल संचालक की सुई से बालक की मौत का आरोप
उन्होंने बताया कि अब जौनपुर का विकास दिखाई देगा। रोड जाम खत्म होंगे रेलवे क्रसिंग और गोमती नदी पर फ्लाई ओवर और पुल बनने से वाराणसी-लखनऊ और गोरखपुर-प्रयागराज फोरलेन की यात्रा सुगम होगी। निर्माणाधीन रिंग रोड और फ्लाई ओवर यातायात को अधिक सुगम बना देगा। उन्होंने जिले के विकास में आमजन, युवाओं और मीडिया का सहयोग मांगा। बताया कि जनपद युवाओं को रोजगार दिलाने में प्रदेश में अव्वल हो चुका है। इस दौरान अदाकार सलमान शेख की टीम ने राष्ट्रीयता से ओतप्रोत गीत और लघु नाटिका से दर्शकों को बांधे रखे।
.jpg)
.jpg)
,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)