Jaunpur News: करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही हुई मौत
गौराबादशाहपुर क्षेत्र के सलोनी महिमापुर की है घटना
राजेश पाल @ नया सवेरा
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सलोनी महिमापुर गांव में करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव के सूरज कुमार अपने पत्नी के साथ अपने घर के कमरे में फर्राटा पंखा लगाकर सोए हुए थे। बृहस्पतिवार को भोर में लगभग 3 बजे नींद में ही लघु शंका के लिए उठे बाहर निकलते समय चारपाई के पीछे लगा फर्राटा पंखे में करेंट प्रवाहित हो गया और पंखा सूरज के जाते समय शरीर से टच हो गया। वह तड़पता हुए जमीन पर गिर गए।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दहेज हत्यारोपी पति को 10 वर्ष की कैद
जब तक बिजली कटवाने के लिए परिजन बाहर निकले तब तक सूरज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। भोर में ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव के लोग भी जगकर जुट गए। सूचना पर तड़के भोर में ही थानाध्यक्ष प्रवीण यादव फोर्स के साथ आ गए। थानाध्यक्ष ने शव को पंचनामा कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही घटना के बाद से ही पत्नी अनीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक सूरज के 3 पुत्र और 1 पुत्री है। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने पूछे जाने पर बताया कि शव को पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
![]() |
| विज्ञापन |
