Jaunpur News: रहस्यमय तरीके से किशोर लापता, अपहरण का मुकदमा दर्ज
नया सवेरा नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। थाना क्षेत्र के कांटी गांव का 15 वर्षीय किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। थक-हारकर परिजनों ने बरसठी थाने में पहुंचकर लिखित तहरीर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: भक्ति मार्ग ही जीवन का सच्चा पथ है : संतराम प्रकाशाचार्य महाराज
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिनव सरोज पुत्र रंग बहादुर सरोज शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे घर से बाजार जाने के लिए निकला था। देर रात तक घर न लौटने पर परिवारजन परेशान हो उठे और आसपास खोजबीन की, लेकिन किशोर का कहीं पता नहीं चला। इस बाबत थाना प्रभारी देवानंद रजक ने बताया कि किशोर के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभिनव को जरौना रेलवे स्टेशन के आसपास देखे जाने की सूचना मिली है, जिससे संभावना जताई जा रही है कि वह किसी ट्रेन से बाहर गया हो।


