Jaunpur News: अलग-अलग थाने में शांतिभंग के 47 आरोपियों का चालान
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। क्षेत्राधिकारी शाहगंज के निर्देशन व निकट पर्यवेक्षण मे थाना खुटहन पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21.10.2025 को भिन्न-भिन्न स्थानो से 08 अभियुक्तगण को अन्तर्गत धारा-170/126/135 बी0एन0एस0एस0 में शान्ति भंग के दृष्टिगत गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता का नाम पता-
1. हरीनाथ यादव पुत्र राजाराम यादव निवासी रसूलपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर
2. राकेश पुत्र रामकेवल यादव निवासी रसूलपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर
3. उमेश पुत्र रामकेवल यादव निवासी रसूलपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर
4. बाबूराम पुत्र रामदवर यादव निवासी रसूलपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर
5. अखिलेश यादव पुत्र रामहिमांचल निवासी रसूलपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर
6. फूलचन्द पुत्र सर्वदेव निवासी रसूलपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर
7. शेरबहादुर पुत्र साहेबलाल निवासी रसूलपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर
8.तेजबहादुर पुत्र साहेबलाल निवासी रसूलपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर
08 व्यक्ति को शांति भंग मे किया गिरफ्तार
थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा आज दिनाँक 20.10.2025 को ग्राम अर्जनपुर से मु0अ0सं0-218/25 से सम्बधित तीन अभियुक्त व ग्राम शेखपुर मंसूरअली से 01 अभियुक्त सम्बधित मु0अ0सं0-219/25 से व ग्राम मानीकला से 02 अभियुक्त शान्ति व्यवस्था मे व ग्राम खुदौली से पारिवारिक विवाद को लेकर 02 अभियुक्तगण को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अभियुक्तगण को अन्तर्गत धारा 170/126/135 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1 .आशिष कुमार पुत्र धामू निवासी मानीकला थाना, खेतासराय ,जौनपुर
2. पंचम पुत्र स्व0 खेलावन निवासी खुदौली थाना खेतासराय, जौनपुर
3. हरिमोहन पुत्र पंचम निवासी खुदौली थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
4. सन्देश बहादुर यादव पुत्र स्व0 मुन्नीलाल यादव निवासी शेखपुर मंसूरअली (मनेछा) थाना खेतासराय
5. अनुज यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी खुदौली थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
6. मेवालाल पुत्र बरखूराम
7. भाष्कर पुत्र मेवालाल
8. भारत पुत्र अच्छेलाल निवासीगण अर्जनपुर थाना खेतासराय जनपद जौनपुर
मीरगंज पुलिस 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष मीरगंज के मार्गदर्शन मे थाना मीरगंज पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 06 व्यक्तियो को भिन्न भिन्न स्थानो से अन्तर्गत धारा 170/126/135 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1. वैभव सिंह पुत्र विजेन्द्र सिंह नि0 करियांव थाना मीरगंज जनपद जौनपुर
2. विश्वास सिंह पुत्र राकेश सिंह नि0 करियांव थाना मीरगंज जनपद जौनपुर
3. मो0 असलम पुत्र स्व0 शेर अली नि0 कस्बा मीरगंज थाना मीरगंज जनपद जौनपुर
4. अरसद पुत्र स्व0 असलम नि0 कस्बा मीरगंज थाना मीरगंज जनपद जौनपुर
5. मो0 आलम पुत्र कमरुद्दीन नि0 कस्बा मीरंगंज थाना मीरगंज जनपद जौनपुर
6. शमशाद पुत्र कमरुद्दीन नि0 कस्बा मीरगंज थाना मीरगंज जनपद जौनपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1- उ0नि0 श्री राजनाथ थाना मीरगंज जौनपुर
2- उ0नि0 शेषनाथ सिंह थाना मीरगंज जौनपुर
बरसठी पुलिस 07 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक बरसठी के नेतृत्व में थाना बरसठी पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21.10.2025 थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रो शान्ति भंग के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170/126/135 बी एन एस एस में कुल 07 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवऱण-
1.अनिल पटेल पुत्र स्व0 पंचम राम पटेल उम्र करीब 40 वर्ष,
2.शिवबाबू पटेल पुत्र स्व0 खरभान पटेल उम्र करीब 55 वर्ष,
3.जगतबहादुर जायसवाल पुत्र स्व0 कुंजलाल जायसवाल उम्र करीब 35 वर्ष ग्राम जयरामपुर थाना बरसठी जौनपुर
4.अनिष सिंह उर्फ बद्दू सिंह वर्ष निवासी ग्राम भन्नौर थाना बरसठी जौनपुर
5.चन्दन कुमार गौतम निवासी ग्राम गनेशपुर थाना बरसठी जौनपुर
6.राजेश प्रजापति पुत्र स्व0 बद्री प्रसाद प्रजापति उम्र करीब 45 वर्ष,
7.रमापति प्रजापति पुत्र स्व0 बद्री प्रसाद प्रजापति उम्र करीब 50 वर्ष निवासीगण ग्राम दाऊदपुर थाना बरसठी जौनपुर थाना बरसठी जौनपुर
बरसठी पुलिस 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 21.10.2025 को थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम द्वारा भिन्न भिन्न मामलों में अभियुक्तगण द्वारा अमादा फौजदारी होने पर संज्ञेय अपराध कारित होने की परिकल्पनाओं के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु 03 अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में पुलिस हिरासत में लेकर, चालान किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता –
1.मो0समीर पुत्र करीम उम्र करीब 18 वर्ष निवासी अतरौरा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
2.मुसीम अहमद पुत्र हिसामुद्दीन उम्र करीब 39 वर्ष निवासी अतरौरा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
3.साहब लाल गौतम S/O स्व0 पुन्नु लाल गौतम उम्र करीब 44 निवासी कोहडा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर।
सरपतहाँ पुलिस 08 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष सरपतहां के नेतृत्व में थाना सरपतहाँ पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21.10.2025 थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रो शान्ति भंग के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170/126/135 बी एन एस एस में कुल 08 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार/अभियुक्तगण का नाम पता
1. घनश्याम उर्फ गुड्डू पुत्र सीताराम निवासी भुसौडी थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर
2. सत्यप्रकाश पुत्र बनवारी लाल निवासी भुसौड़ी थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर
3. रवि पुत्र रामकेवन्चल थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर उम्र करीब 28 वर्ष
4. मोती पुत्र स्व0- रूपे निवासी सुईथाकला थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर
5. सुबाष पाल पुत्र रामअजोर पाल निवासी आमावकला थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर
6. अंकित पाल पुत्र रामसेवल पाल निवासी अमावाकला थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर ।
7. कुलदीप पुत्र राजाराम निवासी भैसौली थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर
8. रमेश पुत्र देवी प्रसाद निवासी भैसौली थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर
रामपुर पुलिस 07 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक रामपुर के नेतृत्व में थाना रामपुर पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 07 व्यक्तियों को भिन्न भिन्न स्थानो से अन्तर्गत धारा 170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1.विक्की गौतम पुत्र पाण्डू गौतम निवासी रामपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर
2.प्रदीप गौतम पुत्र पाण्डू गौतम निवासी रामपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर
3.बच्ची लाल पुत्र फुन्नन गौतम निवासी ग्राम रामपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर
4.शिवंशकर यादव पुत्र निखिद्दी यादव निवासी ग्राम सिधवन थाना रामपुर जनपद जौनपुर
5.उज्जवल यादव पुत्र शिवंशकर यादव निवासी ग्राम सिधवन थाना रामपुर जनपद जौनपुर
6.कमलेश कुमार यादव पुत्र निखिददि यादव निवासी ग्राम सिधवन थाना रामपुर जनपद जौनपुर
7.सुनील यादव पुत्र रमेश यादव उम्र करीब निवासी ग्राम सिधवन थाना रामपुर जनपद जौनपुर








