Azamgarh News: साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है जागरूकता : आस्था जायसवाल

Azamgarh News: साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है जागरूकता : आस्था जायसवाल

राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा माह के तहत आजमगढ़ पुलिस द्वारा विशेष पहल

नया सवेरा नेटवर्क

आजमगढ़। राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा माह (अक्टूबर 2025) के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती आस्था जायसवाल के नेतृत्व में आजमगढ़ पुलिस द्वारा जनपद के सभी थानों पर साइबर जागरूकता से संबंधित विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों एवं नागरिकों ने मिलकर रंगोली के माध्यम से साइबर सुरक्षा संदेशों का प्रसार किया।
दीपावली पर्व के अवसर पर थानों को दीपकों से सजाया गया तथा “साइबर अपराध से सतर्क रहें”, “अजनबी लिंक पर क्लिक न करें”, “अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें” जैसे संदेशों को आकर्षक रंगोलियों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस पहल का उद्देश्य आमजन में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा त्योहारों के दौरान बढ़ने वाले ऑनलाइन ठगी जैसे अपराधों से लोगों को सतर्क करना रहा।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती आस्था जायसवाल ने कहा कि साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है जागरूकता। नागरिकों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाने पर दें। आजमगढ़ पुलिस द्वारा यह पहल जनसहभागिता के माध्यम से सुरक्षित डिजिटल वातावरण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें