Jaunpur News: रंगोली स्पर्धा में सैकड़ों छात्रों ने लिया हिस्सा


सौरभ सिंह @ नया सवेरा 

सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के माता प्रसाद आदर्श शिक्षण संस्थान भभौरी में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों ने ऑपरेशन सिंदूर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं स्वक्षता पर आकर्षक रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सुनीता गुप्ता अध्यक्ष बीएड विभाग राज कॉलेज जौनपुर ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे प्रतियोगिता से छात्र छात्राओं में कौसल का विकास होता है छात्र कुछ नया सीखते हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ. सुधा सिंह अध्यक्ष हिंदी विभाग राज कॉलेज जौनपुर ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता से बच्चो के अन्दर का हुनर प्रदर्शित होता है। 

आये हुए अतिथियों ने रंगोली में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया। शिक्षण संस्थान के प्रबंधक प्रो. समर बहादुर सिंह ने आये हुए अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया। शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर डॉ. तिलक राज सिंह ने आये हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. विपिन कुमार सिंह प्रधानाचार्य जनता इण्टर कॉलेज दुदौली ने किया एवं संचालन शिव प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ. सीमा सिंह प्राचार्य, विजय प्रताप सिंह प्रधानाचार्य, डॉ. आनन्द सिंह, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. प्रियंका सिंह, मधुबाला मिश्रा, प्रशान्त सिंह, शकील अहमद, प्रवीण मिश्र, सुरेन्द्र यादव, वीरेंद्र सिंह, कंचनलता सिंह, पुष्पा विश्वकर्मा, राजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें