Jaunpur News: आंगनवाड़ी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

नया सवेरा नेटवर्क

मछलीशहर,जौनपुर। समेकित शिक्षा के तहत जौनपुर जिले के मछलीशहर बीआरसी पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सम्पन्न हुआ।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम को-लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों को दिव्यांग बच्चों की पहचान, प्रारंभिक शिक्षा एवं विकास से संबंधित आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। 

Jaunpur News: आंगनवाड़ी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा उन्हें बच्चों के सर्वांगीण विकास में अपनी भूमिका के प्रति प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक शरद तिवारी, त्रिभुवन सिंह पटेल तथा मनोज गुप्ता, संजय मिश्रा व हरिलाल पाल उपस्थित रहे।त्रिभुवन सिंह पटेल, शरद तिवारी और मनोज गुप्ता ने दिव्यांग बच्चों की पहचान और निदान के लिए आवश्यक कदमों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।इस अवसर पर उपस्थित रहे खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक केंद्र पर दिव्यांग बच्चों की पहचान, पंजीकरण और सहयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना हम सभी की जिम्मेदारी है। किसी भी दिव्यांग बच्चे को शिक्षा या सहायता से वंचित न रहने दें और शासन की योजनाओं का लाभ उन्हें अवश्य दिलाएं।

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें