Jaunpur News: श्रीराम का विलाप देख दर्शकों की आंखें छलकी
सलखापुर गांव में अन्तिम दिन रामलीला में उमड़ी भीड़
बीके सिंह @ नया सवेरा
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय ब्लाक अंतर्गत सलखापुर गांव में ऐतिहासिक मौनी बाबा रामलीला समिति के तत्वावधान में शनिवार की रात को अंतिम दिन रामलीला में लक्ष्मण शक्ति, कुम्भकरण वध व मेघनाथ वध का भावपूर्ण मंचन किया गया। रामलीला का शुभारंभ गांव के पूर्व प्रधान रणंजय सिंह व पप्पू प्रधान ने राम, लक्ष्मण, सीता की आरती उतारकर किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान रणंजय ने कहा कि प्रभू राम के आदर्शों को हर व्यक्ति को अपने अन्दर उतारना चाहिए। तभी रामलीला सार्थक होगा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: रंगोली स्पर्धा में सैकड़ों छात्रों ने लिया हिस्सा
रामलीला मंचन के अंतिम दिन शनिवार को लक्ष्मण शक्ति के दृश्य में मेघनाथ द्वारा लक्ष्मण को शक्ति बाण लगने पर रामादल में खलबली मच जाती है। राम सेना शोक में डूब जाते हैं। प्रभू राम ने हनुमान को सुषेन वैध द्वारा बताए गये द्रोणागिरी पर्वत से संजीवनी बूटी लाने को कहते हैं। राम का विलाप देख दर्शकों के आंखों से आंसू छलक गये एवं लोग भाव-विभोर हो गये। हनुमान के संजीवनी बूटी लेकर लौटते ही रामादल में खुशी की लहर छा गयी। फिर सुषेण वैद्य के उपचार के बाद लक्ष्मण को होश आ जाता है और रामा दरबार में खुशी की लहर दौड़ जाती है। लोग श्री राम का जयकारा लगाने लगते हैं जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है। रामलीला का संचालन भासपा नेता धुरंधर सिंह ने किया। इस अवसर पर डायरेक्टर संत प्रसाद सिंह, संरक्षक संजय सिंह, मंत्री कल्पनाथ सिंह, अध्यक्ष रामचंद्र चौबे, उपाध्यक्ष यदुनाथ यादव, श्री प्रकाश सिंह, विशाल सिंह, ध्रुव सिंह, हर्ष श्रीवास्तव, जय सिंह, प्रवीण सिंह सोनू, राजकमल सिंह, अनुज सिंह, विनोद राजभर, शिवम, मनोज सिंह, शैलेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।


