Jaunpur News: सन्त बाबा परमहंस औका में विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन
विकास यादव @ नया सवेरा
बक्शा, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के औका में स्थित संत बाबा परमहंस समाधी बाबा पर रामायण पाठ के साथ विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। श्री श्री 1008 बाबा शंभू अम्बर दास जी के समाधि स्थल पर यह दो दिवसीय कार्यक्रम निरंतर दशकों से चलता आ रहा है। दूर—दूर के संत, साधू, सन्यासी आकर अपने प्रवचन के माध्यम से लोगों को प्रेरित एवं मार्गदर्शित करते हैं। रामायण पाठ के साथ प्रारंभ होकर हवन इत्यादि के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जहां सैकड़ों गांव के क्षेत्रवासी उपस्थित होकर प्रवचन एवं प्रसाद ग्रहण करते है। यहां दर्शन के कई मान्यताएं मिलती। जो भी यहां आकार सच्चे दिल से कामना करता है, उसकी कामना पूर्ण होती है। प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु आकर दर्शन करते है। यहां इस दिन मेला लगा रहता है। इस अवसर पर आश्रम के महंत संदीप शाह, सेवक राम प्यारे, रोहित, कृष्णानंद सिंह, आनंद शुक्ला, राजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।