Jaunpur News: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज, बदलापुर में 10 अक्टूबर 2025 को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मनोविज्ञान विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर कॉलेज में Motivation Wall, Positivity Wall, Gratitude Jar तथा Handprints with mental health awareness Messages जैसी आकर्षक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। छात्रों ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े संदेशों के माध्यम से सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया। साथ ही विद्यार्थियों ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता विषय पर आकर्षक चार्ट और पोस्टर भी तैयार किए।

कार्यक्रम में छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ही स्वस्थ समाज की नींव है।” कार्यक्रम का दिशा निर्देशन विभागाध्यक्ष डॉ तमन्ना नाज़ ने किया। इसको सफल बनाने में कार्यालय सहायक श्री राघवेंद्र सिंह एवं पीयूष, स्मृति, साक्षी, रक्षा, पलक, कायनात, शिवम, अंकिता, रिया, मुस्कान, संजना, नेहा सहित सभी छात्र/छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें