Jaunpur News: मांगी नाव केवट आना कहहु तुम्हार मरम हम जाना
मोहरियांव में चल रहे रामलीला में सीता हरण का दृश्य देख दर्शक हुये रोमांचक
तरूण चौबे @ नया सवेरा
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मोहरियाँव गांव में चल रहे आदर्श रामलीला धर्म मंडल समिति के तत्वावधान में शुक्रवार की रात्रि में राम केवट संवाद, सीता हरण का मंचन हुआ। रामलीला का शुभारंभ राम लक्ष्मण सीता की आरती उतारकर किया गया।
वहीं सुजानगंज के ब्लॉक प्रमुख पति श्रीप्रकाश ने तीसरे दिन की रामलीला को फीता काटकर किया जिन्होंने कहा कि श्रीराम के आदर्शों को हर ब्यक्ति को अपने अंदर समाहित करना चाहिए और सदैव सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। रामलीला मंचन में राम केवट संवाद में मांगी नाव केवट आना कहहु तुम्हार मरम हम जाना। संवाद सुनकर पंडाल में श्रोता भावुक हो उठे। केवट प्रभु राम को पहचान जाता है और नदी पार कराने से मना कर देता है। फिर प्रभु राम की सहमति से वह उनके पांव को धोकर नौका में बैठाकर नदी को पार कराया।
दर्शकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए जिससे पूरा पंडाल भक्तिमय हो गया। दूसरे दृश्य में रावण द्वारा सीता का हरण का मंचन और माता सीता को बचाने के लिए जटायु और रावण का युद्ध का मंचन हुआ। रामलीला का संचालन महामंत्री भाष्कर मणि तिवारी ने किया।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)