Jaunpur News: नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत के लिये फ्रेशर पार्टी आयोजित
विभागीय सौहार्द एवं स्नेह का प्रतीक बना यह आयोजन
अब्दुल हक अंसारी @ नया सवेरा
केराकत, जौनपुर। माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट & टेक्नोलॉजी में बी.कॉम, बी.एससी, बी.बी.ए, बीसीए, एम कॉम, एम.एस.सी में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत हेतु फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर का चयन रहा। कई रोचक राउंड्स के बाद मिस्टर फ्रेशर शुभम विश्वकर्मा तथा मिस फ्रेशर ख़ुशी गुप्ता को चुना गया। दोनों को ताज पहनाकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मांगी नाव केवट आना कहहु तुम्हार मरम हम जाना
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. अरमान खान एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गौरव श्रीवास्तव ने माँ सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। विभागाध्यक्ष ने नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हे विभाग की शैक्षणिक परंपरा, शोध की संभावनाओं और उपलब्धियों से परिचित कराया। वरिष्ठ विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नए छात्रों का स्वागत किया। सत्यम गौतम, खुशी गुप्ता, सुजल, सोनम गौड़ आदि ने गीत, नृत्य, नाटक और कविता-पाठ की प्रस्तुतियों ने माहौल को उल्लासमय बना दिया।
कार्यक्रम का संचालन रिया राय, सरिता विश्वकर्मा, नाजिया ने किया। अतिथियों का स्वागत कॉमर्स फैकल्टी के विभागाध्यक्ष नीरज मौर्य एवं दर्शना राय ने किया।
आयोजन का संयोजन शुभम श्रीवास्तव, अम्बुज सिंह, आशीष प्रजापति, रमेश यादव एवं पंकज यादव ने किया। यह आयोजन विभागीय सौहार्द और स्नेह का प्रतीक बन गया। कार्यक्रम में शिवांगी सिंह, उजाला, मुस्कान सिंह, प्रिया राय, सीमा चौहान, सीमा यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।