Jaunpur News: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

अगर पुलिस ने दिखाई होती सक्रियता तो आज मंजू तिवारी और विशाल तिवारी को नही आती गम्भीर चोटे

नया सवेरा नेटवर्क

बरसठी, जौनपुर। थाना क्षेत्र के पाली गांव में जमीनी विवाद को लेकर गुरुवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच बुधवार को ग्रामप्रधान, गांव के संभ्रांत व्यक्तियों तथा पुलिस की मौजूदगी में समझौता हुआ था। समझौते के आधार पर एक पक्ष ने अपनी दीवार बना ली थी, लेकिन गुरुवार की रात मामला फिर बिगड़ गया।

पीड़िता राधिका तिवारी ने आरोप लगाया कि गुरुवार की रात करीब 11 बजे विपक्षी पक्ष के संतोष तिवारी पुत्र लालजी तिवारी, अनिल तिवारी पुत्र लालजी तिवारी, अंकित व अमित पुत्रगण संतोष तिवारी, तथा उनके रिश्तेदार जौनपुर निवासी पप्पू पांडेय और आंशू पांडेय दीवार गिराने पहुंचे। आरोप है कि सभी ने लाठी-डंडों से लैस होकर गाली-गलौज करते हुए राधिका तिवारी पर हमला बोल दिया।जान बचाकर वह किसी तरह घर के अंदर भागीं।

इस दौरान विपक्षी घर में घुस गए और उनका मोबाइल छीन लिया। बीच-बचाव करने पहुंची उनकी सास निर्मला देवी,जो लकवा से पीड़ित हैं, को भी बुरी तरह पीटा गया। मारपीट में राधिका तिवारी की गले की चैन भी कहीं गिर गई, जिसकी काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़ें | काली दिवाली 

पीड़िता का आरोप है कि इस गंभीर घटना के बावजूद पुलिस ने केवल धारा 151 की कार्रवाई कर मामला रफा-दफा कर दिया। इसके बाद रविवार को दोनों पक्षों में फिर से विवाद हो गया पीड़िता राधिका तिवारी के परिवार व अनिल तिवारी के बीच  मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें मंजू तिवारी और विशाल तिवारी को गंभीर चोटें आईं।दोनों को बरसठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

थानाध्यक्ष देवानंद रजक ने बताया कि मामले की जानकारी हुई हैं।इसके पहले शांति भंग की कार्रवाई की गई थी आज पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

कल्याण ज्वेलर्स  OPEN ON ALL DAYS  JAUNPUR - UMARPUR, POLYTECHNIC CHAURAHA, SADAR, BESIDE SANKAR EYE HOSPITAL. PH 75228 01233, 9151666733
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें