Jaunpur News: लापता जुआरी की अखड़ो घाट के उस पार गोमती नदी में मिली लाश

इजहार हुसैन @ नया सवेरा 

जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के जमैथा गांव में अखड़ो घाट पूल सामने गोमती नदी में  गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र की तरफ रविवार की रात को एक 32 वर्षीय लापता युवक की लाश मिली।चर्चा है वह जुआ में छापेमारी के दौरान भागते समय नदी में कूद गया था।पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगी हुई थी। शुक्रवार की शाम को क्राइम ब्रांच की टीम ने रामआसरे राय के नेतृत्व में जमैथा गांव में चल रहे जुआ के अड्डे पर छापेमारी किया था।उस समय सात लोग पकड़े गए थे।कुछ युवक पुलिस को देख कर भाग निकले।चर्चा थी कि उसमें से शहर कोतवाली क्षेत्र के रासमण्डल मुहल्ले के निवासी नितिन जायसवाल पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद जायसवाल भी था।बताया जाता है वह उसी दिन से लापता था। स्थानीय लोगो में चर्चा थी कि वह पुलिस के डर से नदी में कूद गया था।उसी दिन से पुलिस उसके तलाश में लगी हुई थी।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

रविवार की देर शाम को स्थानीय कुछ लोगों ने एक युवक की लाश को देखा।उन लोगो ने सूचना जफराबाद पुलिस को दिया।सूचना पाकर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल,चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।उन्होंने लाश को बाहर निकलवाया तथा परिजनों को बुलवाया। उन लोगो ने लाश की शिनाख्त कर लिया।उधर नितिन जायसवाल की माँ कलावती देवी ने शनिवार को ही नगर कोतवाली में पांच ज्ञात  युवकों पर नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था। उनका आरोप था कि ऊक्त युवक उसके बेटे को जुआ खेलने के लिए ले जाकर गायब कर दिया। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि अखड़ो मंदिर के सामने नदी में गौराबादशाहपुर क्षेत्र की तरफ शव गांव के लोगो द्वारा शव दिखने की सूचना मिली थी।मय टीम वहां जाकर उस शव को बाहर निकलवाया गया।शव की शिनाख्त उसके परिजनों ने किया।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

GRAND GOLD AND DIAMOND EXHIBITION | 17TH, 18TH, 19TH, 20TH OCT 2025 | ये दिवाली खुशियों वाली | अब कुछ ही दिन शेष | पूर्वाचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान | गहना फोठी भगेलू राम रामजी सेठ | हर खरीदारी पर पाए निश्चित उपहार | कोतवाली चौराहा पर पार्किंग की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608,7355037762, 8317077790 | कचहरी रोड, कलेक्ट्री तिराहा के पास, आधुनिक मिष्ठान के सामने जौनपुर, यूपी 9838545608, 7355037762, 8317077790 | T&C Apply*
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें