Jaunpur News: लापता जुआरी की अखड़ो घाट के उस पार गोमती नदी में मिली लाश
इजहार हुसैन @ नया सवेरा
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के जमैथा गांव में अखड़ो घाट पूल सामने गोमती नदी में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र की तरफ रविवार की रात को एक 32 वर्षीय लापता युवक की लाश मिली।चर्चा है वह जुआ में छापेमारी के दौरान भागते समय नदी में कूद गया था।पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगी हुई थी। शुक्रवार की शाम को क्राइम ब्रांच की टीम ने रामआसरे राय के नेतृत्व में जमैथा गांव में चल रहे जुआ के अड्डे पर छापेमारी किया था।उस समय सात लोग पकड़े गए थे।कुछ युवक पुलिस को देख कर भाग निकले।चर्चा थी कि उसमें से शहर कोतवाली क्षेत्र के रासमण्डल मुहल्ले के निवासी नितिन जायसवाल पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद जायसवाल भी था।बताया जाता है वह उसी दिन से लापता था। स्थानीय लोगो में चर्चा थी कि वह पुलिस के डर से नदी में कूद गया था।उसी दिन से पुलिस उसके तलाश में लगी हुई थी।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
रविवार की देर शाम को स्थानीय कुछ लोगों ने एक युवक की लाश को देखा।उन लोगो ने सूचना जफराबाद पुलिस को दिया।सूचना पाकर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल,चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।उन्होंने लाश को बाहर निकलवाया तथा परिजनों को बुलवाया। उन लोगो ने लाश की शिनाख्त कर लिया।उधर नितिन जायसवाल की माँ कलावती देवी ने शनिवार को ही नगर कोतवाली में पांच ज्ञात युवकों पर नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था। उनका आरोप था कि ऊक्त युवक उसके बेटे को जुआ खेलने के लिए ले जाकर गायब कर दिया। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि अखड़ो मंदिर के सामने नदी में गौराबादशाहपुर क्षेत्र की तरफ शव गांव के लोगो द्वारा शव दिखने की सूचना मिली थी।मय टीम वहां जाकर उस शव को बाहर निकलवाया गया।शव की शिनाख्त उसके परिजनों ने किया।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)