BREAKING

Jaunpur News: समर्थ पोर्टल पर अपना अमूल्य सुझाव देने में जनपद पहुंचा दूसरे स्थान पर

जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अधिक से अधिक सकारात्मक सुझाव देने की अपील की

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। प्रधानमंत्रीजी द्वारा विकसित भारत तथा मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश को वर्ष 2047 तक विकसित राज्य बनाने की पहल की गई है जिसके लिए विकसित उत्तर प्रदेश 2047 समृद्धि का शताब्दी पर्व महाअभियान प्रारंभ किया गया है, इस अभियान में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से प्रदेश को विकसित बनाने हेतु विजन डॉक्यूमेंट्र का निर्माण किया जाएगा।  

इस दिशा में जनपदवासियों ने अपने अमूल्य सुझाव देकर समर्थ पोर्टल पर जनपद को दूसरे स्थान पर ला दिया है जो इस बात का द्योतक है कि जनपदवासी अपने प्रदेश को विकसित बनाने में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।

2047 तक उत्तर प्रदेश को विकसित बनाने  के  लिए समर्थ पोर्टल पर कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित 12 सेक्टर से संबंधित सुझाव मांगे गए हैं, जिससे भारत सहित उत्तर प्रदेश को विकसित बनाने में दिए जा रहे सुझाव को सम्मिलित किया जा सके तथा देश प्रदेश को विकसित बनाने में जनभागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने की इस मुहिम में जनपद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया है और शीर्ष स्थान की ओर अग्रसर है। पूर्व में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त अध्यक्ष जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य,ग्राम प्रधान,  ब्लॉक प्रमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधि के साथ संवाद कार्यक्रम कर अधिक से अधिक लोगों को सकारात्मक सुझाव देने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें | Varanasi News: यूपी 2030 तक बनेगा वैश्विक फूड बैसकेट : योगी आदित्यनाथ

जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील किया है कि अधिक से अधिक लोग अपना अमूल्य सकारात्मक सुझाव देकर देश के विकास में अपना योगदान दे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें