Jaunpur News: दीक्षांत समारोह में ज्योति ने शोध उपाधि प्राप्त की
नया सवेरा नेटवर्क
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: समर्थ पोर्टल पर अपना अमूल्य सुझाव देने में जनपद पहुंचा दूसरे स्थान पर
उनका आभार प्रकट करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। विशेष आभार उनका जिन्होंने कठिन परिस्थितियों की मुझपर कभी आँच नहीं आने दी, संघर्ष करना एवं सफल होना सिखाया, परमपिता परमेश्वर, दादा स्व० नागेन्द्र नाथ तिवारी, दादी कमला देवी, पिता विजय शंकर तिवारी, माँ रीता तिवारी , बड़े माता-पिता उर्मिला जमुना प्रसाद तिवारी, जयशंकर तिवारी, प्रभाशंकर तिवारी एवं पति नीलकमल पाण्डेय , सासु माँ- ससुर , किर्ती, अभ्यर्चि एवं युगावर्त जिन्होंने मुझे प्रत्येक चरण पर सदैव प्रोत्साहित किया, का कोटि-कोटि धन्यवाद करती हूँ। अन्ततः मैं अपने समस्त शुभचिन्तकों व मित्र मण्डली की आभारी हूँ, जिन्होंने मेरा मनोबल बनाये रखा।"
प्राथमिक विद्यालय कटेसर, मड़ियाहूॅं में कार्यरत स.अ. ज्योति के इस उपलब्धि पर रामपुर नद्दी वासियों में प्रसन्नता हैं। ज्योति ने एम०एस-सी०, एम०एड० (शिक्षाशास्त्र) नेट-जे०आर०एफ० परीक्षा उत्तीर्ण की हैं।
![]() |
| विज्ञापन |

