BREAKING

Jaunpur News: संदिग्ध परिस्थिति में जेसीज चौराहे की झाड़ियों में मिला युवक का शव

शनि गुप्ता के रूप में हुई युवक की शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। गुरुवार की शाम लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जेसीज चौराहे पर स्थित कमला हॉस्पिटल के पास झाड़ियों में एक युवक की शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव व स्कूटी को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। स्कूटी के नंबर यूपी 62 सीयू 4022 की जब जांच की गई तो युवक की शिनाख्त नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के ओलंदगंज (कालीकुत्ती) शनि गुप्ता के रूप में हुई, जो मोबाइल की दुकान चलाता था। पुलिस ने तत्काल परिजनों को सूचना दी और वे जिला अस्पताल पहुंचे जहां शनि की मां ने बताया कि बुधवार की रात्रि लगभग 9 बजे शनि घर आया था और पुन: अपनी स्कूटी लेकर रात्रि के साढ़े 11 बजे घर से बाहर निकला था। देर होने पर जब हम लोगों ने उसे फोन किया तो उसका फोन नहीं उठ रहा था, जिसको लेकर हम लोग चिंतिंत थे। 

यह भी पढ़ें | Bareilly News: मनुष्य के पाप पुण्य का लेखा जोखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त की शोभायात्रा 12 अक्टूबर को

गुरुवार की सुबह उसकी खोजबीन व मोबाइल पर कॉल किया गया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ। पुलिस के फोन पहुंचने आने पर हम लोग यहां पहुंचे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि यह हादसा या फिर हत्या? सभी पहलू पर जांच की जा रही है। वहीं शनि की मां ने बताया कि उसका पत्नी के साथ चार वर्ष पूर्व विवाद चल रहा है, जिसका मुकदमा फैजाबाद में चल रहा है। शनि की मौत की वजह क्या है? यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगी, लेकिन जिस तरह से शनि का शव जेसीज चौराहा स्थित झाड़ियों से मिला है उससे कई सवाल खड़े होते है क्योंकि इसके पूर्व भी एक महिला का शव भी इसी स्थान के आस पास बरामद हुआ था और कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फिलहाल अब लोगों की निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच पर टिकी है कि यह हादसा है या फिर मर्डर?

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें