Jaunpur News: शराब की दुकान का आवंटन करवाने के नाम पर लाखों की ठगी, मुकदमा
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। सरायख्वाजा क्षेत्र के हरदीपुर गांव निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर लाइन बाजार पुलिस ने एक व्यक्ति के ऊपर सात लाख रुपए की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दिया है। बता दें कि गांव निवासी अविशेष कुमार मिश्र ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि बलिया जनपद के दशरथ मिश्रा का छापरा गांव निवासी रजत कुमार के उसके अच्छे सम्बन्ध थे। रजत ने अविशेष को बोला कि उसकी आबकारी विभाग में अच्छी पकड़ है। वह चाहे तो साझे में एक दुकान अविशेष के नाम से आंवटित करा सकता है। अविशेष ने जब दुकान के आंवटन का खर्चा पूछा तो रजत ने उसे कुल खर्चा 27.83 लाख रुपए बताया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: संदिग्ध परिस्थिति में जेसीज चौराहे की झाड़ियों में मिला युवक का शव
अविशेष ने चौथाई हिस्सेदारी के हिसाब से 6 लाख 95 हजार कुल तीन किस्तों में रजत को नगदी सहित उसके बैंक में ट्रान्सफर कर दिये। रजत ने बताया कि हर चार माह पर दुकान का हिसाब होगा। अगस्त 2025 में जब अविशेष ने दुकान में हुए फायदे के हिसाब की मांग की तो रजत मुकर गया। अब अविशेष को डर सा लगने लगा। वह आंवटित दुकान के बताये गये पते पर जब पूछताछ के लिये गया तो पता चला कि वह दुकान तो किसी वन्दना मिश्रा के नाम से आवंटित थी। अब अविशेष को अपनी ठगी का एहसास हो चुका था। उसने रजत से अपने दिये हुये पैसे की मांग की तो वह गाली-गलौज देने लगा। कहा कि पैसे को भूल जाओ नहीं तो तुम्हारी हत्या करवा दूंगा। प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस को दर्ज कर लिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है।

