Jaunpur News: पिकप की चपेट में आने से बच्चे की हुई मौत
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार में तेज गति से आ रही पिकअप की चपेट में आने से चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना बुधवार शाम की है। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी शीतला प्रसाद का 4 वर्षीय बेटा रिषभ सड़क के किनारे टहल रहा था तभी पटैला की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप की चपेट में आने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजन तत्काल इलाज हेतु उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में ही रिषभ की मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते हीं चौकी प्रभारी प्रद्युम्न मणि त्रिपाठी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए। चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले में अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)