Jaunpur News: गरबा के लिये बजरंग दल ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। नगर के रिवर व्यू होटल में 5 अक्टूबर को हो रहे गरबा कार्यक्रम को लेकर तमाम हिंदू संगठनों मे रोष व्याप्त है। इसी के तहत बुधवार को जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर यह अवगत कराया गया कि हिंदुओं के गरबा कार्यक्रम में गैर सनातनियों को एकदम से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह तय रहा था कि कोई गैर सनातनी ही इस कार्यक्रम का संचालक था। सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया कि ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।
इस संदर्भ में बजरंग दल के प्रांत मिलन केंद्र प्रमुख आशुतोष सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए कहा कि गरबा पूर्णतया विधर्मी जिहादी मुक्त हो। गरबा मर्यादा में हो। धार्मिक गीत बजे। अश्लील गाने ना बजे। नग्नता का प्रदर्शन ना हो। हम हमारी संस्कृति को विकृत करने की छूट किसी को भी नहीं दे सकते। याद रहे कि चाहे कोई अपना ही क्यों ना हो, वह चाहे जितना बड़ा हो, चाहे जितना प्रभावशाली हो।
ज्ञापन देने वालों में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री समर बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष विमल सिंह, बजरंग दल संयोजक गणेश मोदनवाल, सह संयोजक आनंद उपाध्याय, शिवम अग्रहरि सहित तमाम हिंदू संगठनों के पदाधिकारीगण प्रमुख रहे।