Mumbai News: बृजेश त्रिपाठी राकां एसपी का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) ने वरिष्ठ नेता बृजेश त्रिपाठी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है.बृजेश ने कहा कि मैं शरदचंद्र पवार और सुप्रिया सुले का आभार मानता हूं. आने वाले समय में पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाना और पार्टी विचारों को जन-जन तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य होगा. मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यरत रहूंगा. बृजेश ने दिवंगत डी.पी. त्रिपाठी के सानिध्य में वर्ष 1993 से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी.
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सत्य, अहिंसा के पुजारी थे महात्मा गांधी : आरिफ अंसारी
एक कर्मठ और ईमानदार नेता के तौर पर उनकी पहचान है. 1999 में कांग्रेस से अलग होकर अस्तित्व में आई राकां के वे मुंबई प्रदेश एनसीपी के सचिव, एनसीपी की युवा इकाई के महासचिव और विभिन्न महत्वपूर्ण समितियों के सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं. भारत-नेपाल सरकार और नागरिकों के बीच संबंधों को मजबूत करने और भारत-ब्रिटेन नागरिक संबंधों को सशक्त बनाने में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. वर्तमान में वे दक्षिण एशिया सॉलिडैरिटी फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक हैं और दक्षिण एशियाई एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत हैं. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद के मूल निवासी त्रिपाठी जी का विद्यार्थी जीवन से ही राजनीति की तरफ झुकाव रहा। वे स्कूल एवं कालेज में विद्यार्थियों का नेतृत्व कर चुके हैं।