BREAKING

Article: बाबा माधवशाह चिकित्सालय कटनी-चिकित्सा और आध्यात्मिकता का अभूतपूर्व संगम

बाबा माधवशाह दरबार और चिकित्सालय मध्यप्रदेश की पावन धरा कटनी में दुआ और दवा का अभूतपूर्व संगम- एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र 

नया सवेरा नेटवर्क

गोंदिया। मध्यप्रदेश के कटनी जिले की पावन धरती पर स्थित बाबा बाबा ईश्वर शाह की असीम दया मेहर से निशुल्क या केवल नाम मात्र का शुल्क,सेवा भाव से संचालित बाबा माधवशाह चिकित्सालय आज केवल एक अस्पताल नहीं, बल्कि चिकित्सा और आध्यात्मिकता के अद्भुत संगम का जीवंत प्रतीक बन चुका है। आधुनिक चिकित्सा विज्ञान और मानवीय संवेदना के साथ आध्यात्मिक उपचार को एक सूत्र में पिरोने वाला यह संस्थान न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तरपर भी मानवीय सेवा का एक उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत कर रहा है। मुझे यहां आधुनिक चिकित्सा के साथ आध्यात्मिक ऊर्जा का संगम भी दिखा,बाबा माधवशाह चिकित्सालय की सबसे विशिष्ट पहचान यह है कि यहाँ आधुनिक चिकित्सा तकनीकों का प्रयोग करते हुए रोगी की मानसिक और आध्यात्मिक अवस्था पर भी समान ध्यान दिया जाता है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना में टैबलेट का हुआ वितरण

यह केंद्र "शरीर की चिकित्सा और आत्मा की चिकित्सा" दोनों को एक समान महत्त्व देता है। यहां मुझे सेवा, समर्पण और मानवीय करुणा की परंपरा दिखाई दी।बाबा माधवशाह जी की दिव्य शिक्षाओं और “मानव सेवा ही ईश्वर सेवा” के सिद्धांत पर आधारित इस चिकित्सालय की नींव करुणा और निःस्वार्थ सेवा पर टिकी है। यहाँ आने वाले रोगियों के साथ न केवल चिकित्सकीय बल्कि भावनात्मक संबंध भी स्थापित किए जाते हैं। चिकित्सक और नर्सें रोगियों को परिवार के सदस्य की तरह सेवा प्रदान करते हैं, जिससे उपचार की प्रक्रिया में विश्वास और आशा का संचार होता है। यही कारण है कि यहाँ आने वाले रोगी केवल स्वस्थ होकर नहीं बल्कि जीवन की नई दृष्टि लेकर लौटते हैं। मुझे यहां दिखा कि“सच्चा उपचार केवल दवा से नहीं,बल्कि दया और दिव्यता से होता है।” यहां हर रोगी को यह अनुभूति हो रही थी कि स्वास्थ्य केवल शरीर की नहीं, आत्मा की भी आवश्यकता है।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से विजयादशमी, धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ और देव दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें