Jaunpur News: बच्चा चोर समझकर युवक की पिटाई
खम्भे से बांधकर बनाया वीडियो, पुलिस ने तीन को भेजा जेल
नया सवेरा नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। थाना क्षेत्र के गहलाई गांव में बच्चा चोर की अफवाह पर एक युवक को विद्युत खम्भे से बांधकर पीटने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि नया सबेरा डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना 11 सितम्बर की बताई जा रही है। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह की तहरीर पर बरसठी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जावेद खान पुत्र नाजिर खान, आसिफ खान पुत्र जुनैद खान और फरहान पुत्र एजाज निवासी गहलाई थाना बरसठी के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 115(2), 352, 351(3), 127(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह पर भरोसा कर मारना-पीटना गंभीर अपराध है। इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बोलेरो पिकअप की टक्कर में पांच घायल