Jaunpur News: बोलेरो पिकअप की टक्कर में पांच घायल

नया सवेरा नेटवर्क

चंदवक, जौनपुर। आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर गोमती नदी पुल के पास बरमलपुर मोड़ पर मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे बोलेरो और पिकअप वाहन की आमने-सामने हुई टक्कर में 5 लोग घायल हो गए। सभी का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। बोलेरो वाराणसी की तरफ से आ रही थी। बरमलपुर मोड़ पर आजमगढ़ की तरफ से आ रहे अनियंत्रित पिकअप ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो में सवार ककरापार निवासी रीता (35), रोमा (12), रुचि (13), निधि (12) और देवगांव आजमगढ़ की ममता (34) घायल हो गईं। सभी घायलों को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो को गंभीर चोटे आई है और तीन को मामूली रूप से चोटे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया है। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में बालिका की मौत


जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें