Jaunpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में बालिका की मौत
नया सवेरा नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के भानापुर (नेवादा) गांव में मंगलवार की भोर में लगभग 4:30 बजे दिलीप कुमार तिवारी व परिवार के लोग उठे तो देखा कि 5 वर्षीय अंशिका तिवारी पुत्री दिलीप कुमार तिवारी कहीं दिखाई नहीं दी तो परिवार के लोग खोजबीन करने लगे। काफी देर खोजने के पश्चात बच्ची नहीं दिखाई दी। परिजनों ने रामपुर पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी काफी खोजबीन कराया खोजबीन करते समय बच्ची घर के अंदर तख्ते के नीचे गिरी पड़ी हुई मिली जिसको लेकर परिजनों ने डॉक्टर के पास ले गये, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आस-पास के लोग व परिजनों ने घर पर जहां बच्ची गिरी पड़ी थी वहां देखा तो बिजली का तार काटा हुआ पाया गया जिससे यह प्रतीत होता है कि करंट की चपेट में आने से बालिका की मृत्यु हुई होगी। थानाध्यक्ष रामपुर देवानंद रजक ने बताया कि घरवाले 9 बजे सुबह बच्ची की न मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस खोजबीन कराने पर बच्ची का शव चौकी के नीचे मिला, इसलिए शव को पोस्टमार्टम भेजा जा रहा है ताकि यह पता लग सके कि बच्ची की मौत किस वजह से हुई हैं?
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बाइक के धक्के से महिला की मौत