Jaunpur News: शिक्षकों के पक्ष में पुनर्विचार याचिका के फैसले की संगठन ने की सराहना
19 सितंबर को टेट अनिवार्यता प्रकरण को लेकर पूरे भारत में एक साथ होगा ज्ञापन कार्यक्रम : अमित सिंह
नया सवेरा नेटवर्क
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बच्चा चोर समझकर युवक की पिटाई
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि इससे पूर्व 5 सितंबर को मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सा देने की घोषणा कर शिक्षक हित में एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षक हित के प्रति संवेदनशील है और उनके नेतृत्व में हमें विश्वास है कि शिक्षकों की सेवा पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेगी। वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में पूरे देश में 19 सितंबर को पूरे देश में एक साथ प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप कर केंद्र सरकार द्वारा अपने स्तर से भी पुनर्विचार याचिका दाखिल करने एवं शिक्षकों की सेवा को सुरक्षित रखने के लिए अध्यादेश लाए जाने की मांग की जाएगी।