Jaunpur News: गुड़बड़ी विद्युत उपकेंद्र पर मनाई गई विश्वकर्मा जयंती
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के गुड़बड़ी विद्युत उपकेंद्र पर बुधवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा का आयोजन किया गया। यह आयोजन अवर अभियंता शंकर पटेल के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर गुड़बड़ी विद्युत उपकेंद्र को सजाया गया। कर्मचारियों ने भगवान विश्वकर्मा की आराधना के बाद सभी विद्युत उपकरणों की पूजा की। पूजा आचार्य द्वारा संपन्न कराई गई, जिसके उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया।इस दौरान अवर अभियंता शंकर पटेल के साथ एसएसओ देवेंद्र तिवारी, शैलेन्द्र यादव, वेद प्रकाश तिवारी, लाइनमैन अमित प्रजापति, सुड्डन विश्वकर्मा, रविंद्र चौहान, लालवंश यादव, अतुल चौहान, महेन्द्र विश्वकर्मा और विवेक सिंह सहित अन्य उपकेंद्र कर्मचारी उपस्थित रहे।