Jaunpur News: विश्व स्तर पर प्रधानमन्त्री के बराबरी का कोई अन्य राजनीतिज्ञ नहीं: कपिल मुनि
प्रधानमन्त्री मोदी का 75वा जन्मदिवस पर "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" के रूप में समनाया गया
नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर। देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ व्यक्तित्व जैसा समूचे विश्व में कोई दूसरा राष्ट्रभक्त नेता आज के वर्तमान परिवेश में नहीं दिखता है। प्रधानमन्त्री मोदी का समूचा जीवन राष्ट्र को समर्पित है , उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालना जैसे सूरज को दिया दिखाने जैसा होगा ।
आज समूचे विश्व में प्रधानमन्त्री मोदी जी जैसे विराट व्यक्तित्व का कोई दूसरा नेता नहीं है। उक्त बातें नगर पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के 75वे जन्मदिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया में आयोजित " स्वस्थ नारी सशक्त परिवार एवं नारी सशक्तिकरण " कार्यक्रम में उपस्थित जनों को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुए कही ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी जी ने जब से सत्ता सम्हाली है देश के हर तपके के लोगों के विषय में उन्होंने कुछ ना कुछ किया है , उनकी ऐसी सोच है कि जब हमारे देश के नौजवान , बच्चे , महिलाएं सब तरक्की करेंगे तो हमारा देश स्वयं ही विकास के अग्रिम पंक्ति में जाकर खड़ा होगा । उन्होंने कहा कि यदि परिवार में महिलाएं स्वस्थ रहेगी तो वह परिवार निश्चित ही सशक्त होगा । प्रधानमन्त्री जी का नारी सशक्तिकरण का सपना तभी साकार होगा जब देश में आधी आबादी हमारी माताएं , बहनें , बेटियां स्वस्थ रहेंगी । उन्होंने प्रधान मन्त्री मोदी जी के शतायु होने की ईश्वर से सबके साथ प्रार्थना किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0 एन0 गुप्ता ने कहा की हमारे देश के प्रधानमन्त्री मा0 मोदी जी का आज 75वा जन्मदिन हम लोग " स्वस्थ नारी सशक्त परिवार " के रूप में मना रहे हैं इस मौके पर क्षेत्र से आयी आशा बहू को उन्होंने नारी सशक्तिकरण के सम्बन्ध में विस्तार से बताया । इसके पूर्व पालिकाध्यक्ष कपिल मुनि ने फीता काटकर और दीपप्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ किया और स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में पौधारोपण भी किया । इसके पश्चात सभी के साथ उन्होंने मध्य प्रदेश के धार में आयोजित प्रधानमन्त्री जी के 75वे जन्मदिवस के मुख्य कार्यक्रम का सभी के साथ लाइव प्रसारण भी देखा । इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार , डॉ0 महेन्द्र कुमार , डॉ0सी0एस0 पाण्डेय , महिला चिकित्सक डॉ0 नेहा सहित समस्त स्टाफ एवं नगर पालिका परिषद के सभासदगण राकेश मिश्रा पत्रकार तथा भारतीय जनता पार्टी के तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
![]() |
Ad |
|
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news