Jaunpur News: समाजवाद के सृजन की प्रेरणा देते हैं भगवान विश्वकर्मा : राकेश मौर्य

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी जौनपुर के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में प्रातः 10 बजे अल्फस्टीनगंज स्थित समाजवादी पार्टी के ज़िला कार्यालय पर सृजन और निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा पूरे विधि विधान के साथ अलखनारायण विश्वकर्मा ने संपन्न कराया। इस अवसर पर समग्र विकास एवं देशवासियों के सुख, समृद्धि और सभी के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की गई। गोष्ठी आयोजित कर भगवान विश्वकर्मा जी के सृष्टि रचना में योगदान पर चर्चा कराई गई।

गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जी सृष्टि के शिल्पी, वास्तुकार और अभियंता हैं, जिन्हें देवताओं का निर्माता माना जाता है। उन्होंने ही देवताओं के लिए अस्त्र-शस्त्र, स्वर्ग लोक, सोने की लंका और द्वारकापुरी जैसी दिव्य रचनाएँ की हैं। उन्हें कार्यस्थलों, उद्योगों और औजारों की सुरक्षा, नवाचार और समृद्धि के देवता के रूप में भी पूजा जाता है। हम सभी को सार्थक विचार के साथ नफरत, झूठ, सामंतवाद, साम्राज्यवाद, पूंजीवाद के समूल नाश के लिए समाजवाद की विचारधारा का सृजन करते हुए एक अच्छे समाज का निर्माण करने का संकल्प लेना चाहिए। तभी पीडीए परिवार अपने हक अधिकारों को सुरक्षित रखने एवं उज्जवल भविष्य की कल्पना को साकार कर सकता है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गुड़बड़ी विद्युत उपकेंद्र पर मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

गोष्ठी को पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, प्रदेश सचिव राजेश विश्वकर्मा, ज़िला उपाध्यक्ष हीरालाल विश्वकर्मा, श्यामबहादुर पाल, सोचनराम विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, राजेंद्र यादव टाइगर, रमापति यादव, अशोक यादव, ऊषा जायसवाल, प्रभानंद यादव, गामा सोनकर, राकेश अहीर, राहुल त्रिपाठी, डॉ जंगबहादुर यादव, नंदलाल यादव, राम अकबाल यादव, अशोक निषाद, डॉ शबनम नाज़, ऊषा जायसवाल, हरिश्चंद प्रभाकर, बरसातू राम सरोज आदि ने संबोधित करते हुए भगवान विश्वकर्मा जी द्वारा सृष्टि के सृजन और निर्माण पर चर्चा किया। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, लालचंद यादव लाले, इरशाद मंसूरी, महेंद्र प्रताप नैपाल, निज़ामुद्दीन अंसारी, राजेश यादव, ऋषि यादव, दिलीप प्रजापति, राकेश पटेल, आनंद गुप्ता, गुड्डू सोनकर, सुशीला यादव, शिवप्रकाश विश्वकर्मा, पिंकी गुप्ता, शिवांगी यादव,  धीरज बिंद, प्रदीप पाल, अरविंद यादव, रेखा सिंह, आसिफ शाह, मक्खन यादव, डॉ अनिल यादव, सुभाष बघेल, धर्मेंद्र सोनकर, अरविंद सोनकर, प्रदीप शर्मा, अमजद अंसारी सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे। संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur विज्ञापन
Ad

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें