BREAKING

Jaunpur News: रात्रि में ड्रोन दिखने से ग्रामीणों में दहशत

Jaunpur News Villagers panic after seeing drone at night

जीबी सिंह @ नया सवेरा 

सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र में बीती रात गांवों में ड्रोन दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई, जिसकी सूचना थानाध्यक्ष सुजानगंज को ग्रामीणों ने दिया। इस मौके पर पहुंचकर थानाध्यक्ष फूलचंद पांडे ने जांच किया और ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए बताया कि चिंता की कोई बात नहीं। आप लोग घबराए नहीं। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ब्लॉक कर्मियों की लापरवाही का दंश झेल रहा सर्वेमऊ गांव का पंचायत भवन

क्षेत्र में शादी विवाह में प्रयोग होने वाले ड्रोनों की संख्या का अवलोकन करते हुए उनको निर्देशित किया जाएगा कि इस प्रकार के रात्रि के समय ड्रोन उड़ानें का कार्य न करें कि लोगों में दहशत पैदा हो। ऐसा अगर आप लोगों की तरफ से किया जा रहा है तो उसको तत्काल बंद कर दें और क्षेत्र में किसी प्रकार की अफवाह न फैले तथा ग्रामीणों को सलाह देते हुए कहा कि हम इसकी जांच कर रहे हैं। आप लोग चिंता न करें। पुलिस हर समय आप सबकी मदद के लिए तत्पर रहेगी। दीपकपुर तथा नाहरमऊ गांव में ड्रोन देखा गया।

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें