Jaunpur News: ब्लॉक कर्मियों की लापरवाही का दंश झेल रहा सर्वेमऊ गांव का पंचायत भवन

वर्षों बीतने के बाद भी तैयार नहीं हो सका पंचायत भवन

जीबी सिंह @ नया सवेरा 

सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के सर्वेमऊ ग्राम सभा का पंचायत भवन वर्षों बीतने के बाद भी आज तक अधूरा पड़ा है। सरकार की मंशा है कि सभी ग्राम सभा में पंचायत भवन पर ही सभी प्रकार विकास से संबंधित कार्य एवं ग्रामीणों से संबंधित कागजात सचिव एवं पंचायत मित्र की उपस्थित में गांवों में ही मिल सके, जिससे कि ग्रामीणों को अन्य जगहों पर जाने की आवश्यकता न पड़े, लेकिन सर्वेमऊ ग्रामसभा में पंचायत भवन अभी तक बन ही नहीं पाया है।

जानकारी के अनुसार सन 2020 में पंचायत भवन के नाम पर लगभग 24 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। पंचायत भवन अधूरा रहने से समाचार पत्र के माध्यम से प्रकाश में आने के पश्चात उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए पुनर्निर्माण के लिए ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारी को आदेशित भी किया पर अभी तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। इसी क्रम में बेलवार ग्राम सभा स्थित सामुदायिक शौचालय बराई ग्राम सभा स्थित सामुदायिक शौचालय, गोपालपुर सामुदायिक शौचालय जैसे कई और गांव है, जो पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय अधूरा पड़ा है, जिसके संपूर्ण धन का बंदर बांट हो चुका है। इसके बावजूद सुजानगंज के संबंधित अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा। ब्लॉक से संबंधित जो भी अधिकारी एवं पदाधिकारी हैं, वे सिर्फ पैसे के बंदर बांट में लगे हुए हैं। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डिजिटल क्रॉप सर्वे की कार्यशाला आयोजित

बताते चलें कि इसी के चलते कई अधिकारी सुजानगंज ब्लॉक में सस्पेंड हो चुके हैं पर अभी तक ब्लाक कर्मचारियों में सुधार नहीं आ पाया है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर एडियो पंचायत उमेश त्रिवेदी ने बताया कि हमें ऐसे मामलों की जानकारी नहीं है। समझने वाली बात है कि महीनों पूर्व आए एडियो पंचायत के संज्ञान में इतने बड़े-बड़े अधूरे कार्यों की जानकारी नहीं है, तो आगे किस प्रकार से सुजानगंज विकासखंड का विकास होगा, भगवान ही मालिक है।

जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें