Vasai News: राजपूताना परिवार फाउंडेशन के हिंदी दिवस कार्यक्रम में साहित्य भवन निर्माण की मांग

नया सवेरा नेटवर्क

वसई। वरिष्ठ समाजसेवी ददन सिंह चौहान द्वारा संस्थापित राजपूताना परिवार फाउंडेशन द्वारा वसई विरार नालासोपारा के ब्राॅडवे हाॅल में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर परिचर्चा एवं भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्तर के वीर रस के विख्यात कवि राम भदावर ने अपनी ओजस्वी वाणी से चित्तौड किले में सोलह हजार क्षत्राणीयों द्वारा किए गए सामूहिक जोहार पर कविता सुनाकर सभी श्रोताओं को रोमांचित किया उनके प्रस्तुती से श्रोताओं की भुजाएं फड़कने लगी। अनिकेत सिंह, सत्यभामा सिंह, रीमा सिंह, किरण तिवारी, अन्नपूर्णा गुप्ता, विनय कुमार शर्मा, शिवकुमार सिंह, विनय शर्मा " दीप " आदि कवि एवं कवियत्रीयों ने भी अपनी उत्कृष्ट कविताएं सुनाकर संपूर्ण सभागार में उत्साह का माहौल बनाया।  इस आयोजन के मुख्य अतिथि नालासोपारा के विधायक राजन नाईक ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दी भाषियों का मैं विशेष रूप से आभारी हूँ क्योंकि मेरी जीत में हिन्दी भाषियों का बहुत बडा योगदान है।

उन्होंने हिन्दी भाषियों को आश्वस्त किया कि वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। राजपूताना परिवार फाउंडेशन के संस्थापक ददन सिंह ने भारतीय संस्कृती एवं सनातन की रक्षा का आवाहन सभी को किया तथा विधायक से निवेदन किया कि वसई विरार महानगर पालिका क्षेत्र में एक साहित्य भवन बनाया जाए, जिसके उत्तर में विधायक राजन नाईक ने कहा कि बहुत जल्द महानगरपालिका अपने क्षेत्र में भारत भवन का निर्माण करेगी ,जहां इस प्रकार के सांस्कृतिक, साहित्यिक आदि आयोजन के लिए पर्याप्त सुविधा होगी. फाउंडेशन के मार्गदर्शक डाॅ. ओमप्रकाश दुबे ने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के परिप्रेक्ष्य में हिन्दी भाषा के उपयोग का महत्व सभी को समझाते हुए कहा कि हमारे राष्ट्र के किसी भी प्रांत के किसी भी विभाग की किसी भी जिले की मातृभाषा ( स्थानीय भाषा ) हिन्दी नही है। देश के हर नागरिक की मातृभाषा ( स्थानीय भाषा ) अलग है। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: पी.एन. दोशी महाविद्यालय में अभिव्यक्ति 2025 का भव्य आयोजन

उन्होंने कहा कि अनावश्यक भाषावाद एवं प्रांतवाद के दुराग्रह की भावना देश की प्रगति में बाधक बन सकती है। कार्यक्रम का सफल संचालन आनंदप्रकाश सिंह ने किया। इस अवसर पर उपस्थित सम्मानित लोगों में नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष जयप्रकाश दुबे, भूतपूर्व महापौर रूपेश जाधव, वरिष्ठ भाजपा नेता नवलकिशोर मिश्रा, अमित दुबे, अभय कक्कड, जे.पी.सिंह, पंकज देशमुख,अमरनाथ सिंह, देवराज सिंह, नागेन्द्र तिवारी वरिष्ठ शिवसेना नेता जयप्रकाश सिंह तथा राजेश पाण्डेय, केडी शर्मा, संजय शर्मा, अरुण सिंह, के आर सिंह आदि का समावेश रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन के अमित सिंह राठौड़, शक्ति सिंह शेखावत, सरवन सिंह सिसोदिया, नरेंद्र सिंह राणावत, महेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, राजेश राय, सुरेश सिंह, विजय नाथ तिवारी, भावेश सिंह, राजेश सिंह, सूर्यवंशी समर बहादुर सिंह, बिनोद तिवारी, ओमकार नाथ पाठक, जितेंद्र पंवार, हर्षवर्धन सिंह, धिरज सिंह, विकास उपाध्याय, सुनिल सिंह, राम सिंह  राज चौरसिया, वंदना श्रीवास्तव  संतोष श्रीवास्तव, बृजेश सिंह, सतेन्द्र रावत, राज सिंह,  भुपत सिंह, अजय सिंह, दामोदर राव, जय कुमार यादव, अनिल निषाद, कृष्णा पुजारी, प्रविण सोनी, प्रमोद शर्मा, बिरेंद्र सिंह, बिपिन सिंह, नितेश सिंह, रणविजय सिंह, विजय सिंह, सुनील सिंह, संध्या सिंह  खुशबू सिंह, अंजू सिंह, नम्रता सिंह, बबीता सिंह, आशा सिंह, सुषमा सिंह, मानसी सिंह, निधि सिंह, नंदन सिंह  बिनोद सिंह, किसन सिंह, रामस्नेही ओझा, अरुण सिंह, अश्विन सिंह जाडेजा, जगदीश सिंह जाडेजा, नंदु पवार, ओमप्रकाश पाण्डेय, रवि मिश्रा, किशोर चौहान, बिनोद सिंह,  रोहित सिंह आदि का सक्रिय योगदान रहा. कार्यक्रम के अंत में ददन सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth  Kotwali Chauraha Jaunpur  9984991000, 9792991000, 9984361313  Olandganj Jaunpur  9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur विज्ञापन
Ad

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें