Prayagraj News: हण्डिया पी.जी. कॉलेज में हिन्दी दिवस समारोह का हुआ आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। हण्डिया पी.जी. कॉलेज, हण्डिया में हिन्दी दिवस के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विवेक पांडेय के प्रेरक उद्बोधन से हुआ। उन्होंने हिन्दी भाषा के ऐतिहासिक महत्व और राष्ट्रीय अस्मिता में इसकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को मातृभाषा के प्रति गर्व और संवेदनशीलता बनाए रखने का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने सभी को हिन्दी के संवर्धन एवं प्रचार-प्रसार हेतु निरंतर प्रयासरत रहने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें | Vasai News: राजपूताना परिवार फाउंडेशन के हिंदी दिवस कार्यक्रम में साहित्य भवन निर्माण की मांग
कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रद्युम्न सिंह ने की एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नीरज कुमार सिंह ने व्यक्त किया। कार्यक्रम की मंच सज्जा प्रतीक्षा सिंह द्वारा आकर्षक ढंग से की गई, जिसने समारोह को विशेष गरिमा प्रदान की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर अजय सिंह, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. शैलेंद्र कुमार यादव, डॉ. सोमेश नारायण सिंह, डॉ. हरिभूषण सिंह, डॉ. बृजेन्द्र सिंह एवं एनसीसी प्रभारी डॉ. शिवम वर्मा सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।