Bareilly News: वंदेमातरम प्रतियोगिता में प्राइमरी में निक्की, जूनियर में पीहू तथा सीनियर में सोनाक्षी प्रथम
बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में छात्राओं की वन्देमातरम गायन प्रतियोगिता का आयोजन में समूह गान में रानी लक्ष्मी बाई सीनियर ग्रुप की छात्राओं ने सबसे अच्छा वंदेमातरम प्रस्तुत करके पहला पुरस्कार प्राप्त किया वहीं रानी आवतींबाई ग्रुप की छात्राओं ने द्वितीय और सरोजनी नायडू ग्रुप के बच्चों ने तृतीय स्थान हासिल किया।
मोहल्ला भूड़ स्थित महावीर प्रसाद कन्या इंटर कालेज में एकल प्रतियोगिता में प्राइमरी में निक्की प्रथम, रीतिका द्वितीय तथा यशिका तृतीय स्थान पर रहीं।
जूनियर में पीहू प्रथम, अक्षरा द्वितीय तथा खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर में सोनाक्षी प्रथम, सोहानी द्वितीय तथा खुशी तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजयी प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि कर्नल पंकज अग्रवाल, क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येंद्र सक्सेना, शिव कुमार बरतरिया, सुरेश बाबू मिश्रा और इंद्रदेव त्रिवेदी ने प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र का किया औचक निरीक्षण
प्रतियोगिता की निर्णायक मधु वर्मा, शकुन सक्सेना, अरुणा सिन्हा रहीं। प्रकाश चंद्र सक्सेना, इन्द्र देव त्रिवेदी, निर्भय सक्सेना, सुधीर मोहन, मुकेश सक्सेना, सुनील शर्मा, गंगा राम पाल, विद्यालय की एक्टिंग प्रधानाचार्या कमलेश और प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा. चंद्रभान और योगेश सक्सेना उपस्थित रहे। सभी का आभार एवं मंच का संचालन क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया।