Jaunpur News: जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र का किया औचक निरीक्षण
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2025 को नकलविहीन पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद्र के द्वारा कुल्हनामऊ स्थित परीक्षा केंद्र सनबीम स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया।
उन्होंने परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों के संचालन कार्यक्षमता, मूलभूत सुविधाओं आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की, सीसीटीवी कैमरे सक्रिय पाए गए। जिलाधिकारी ने लगातार प्रथम एवं द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पुलिस के तानाशाही रवैये का मामला पहुंचा गृह मंत्रालय
प्रथम पाली में 76.24 प्रतिशत अभ्यर्थी तथा दूसरी पाली में 77.01 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। उन्होंने केंद्राध्यक्ष को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी होने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल सहित अन्य उपस्थित रहे।
.jpg)
,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)