Jaunpur News: तहसील कर्मचारियों ने एसडीएम को किया सम्मानित
अफ्फान हाशमी @ नया सवेरा
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील के कर्मचारियों ने सोमवार को एसडीएम मड़ियाहूं सुनील कुमार भारती को वाराणसी के संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के कई जिलों से सिविल सर्विस के अधिकारियों ने हिस्सा लिया था। एसडीएम भारती ने सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले और तहसील का मान बढ़ाया। सोमवार को तहसील के कर्मचारियों ने उन्हें अंग वस्त्र देकर माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया। एसडीएम सुनील भारती ने बताया कि यह स्टेट ट्रायल था। अब उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हो गया है। यह प्रतियोगिता दिसंबर माह में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर प्रमोद श्रीवास्तव, पंकज पाठक, अखिलेश सिंह, जितेंद्र मौर्य, विनोद जायसवाल, मार्शल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047 अभियान का शुभारंभ
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |