Jaunpur News: मनमाने टैक्स को लेकर भड़का नगरवासियों में आक्रोश

आक्रोशित नगरवासियों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

अब्दुल हक अंसारी  @ नया सवेरा 

केराकत, जौनपुर। केराकत नगर में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा विभिन्न टैक्सों को लेकर मनमाने ढंग से टैक्स बकाए वसूली की नोटिस मिलने से नगरवासियों में आक्रोश देखा जा रहा है। इस मामले को कुछ नागरिकों ने उपजिलाधिकारियों शैलेंद्र कुमार को एक ज्ञापन दिया। दिये गये ज्ञापन में नागरिकों का कहना था कि जलमूल्य व जल निकासी का नया कर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा लगाया गया है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश  @ 2047 अभियान का शुभारंभ

साथ ही इसके पहले लगने वाला हाउस टैक्स व जल कर जो लगता था, उसमें मनमानी ढंग से बढ़ोत्तरी कर टैक्स लगा दिया गया है। यही नहीं जिनका अभी एक दो माह पूर्व ही मकान का नवनिर्माण हुआ है। उनको भी टैक्स लगाकर नोटिस जारी कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में आजाद कुरैशी, प्रदीप कुमार कमलापुरी पिंटू, घनश्याम जायसवाल, अवतार  सोनकर, दयाराम गुप्ता, राजेंद्र कसौधन, इम्तियाज अहमद, अनिल सोनकर, चमेली देवी, सुनीता देवी एवं प्रभाकर सेठ आदि शामिल रहे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें