Jaunpur News: समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047 अभियान का शुभारंभ
5 अक्टूबर तक अपने सुझाव ऑनलाइन पोर्टल पर भेजकर अभियान में सक्रिय भागीदारी करें नागरिक : डीएम
नया सवेरा नेटवर्क
नामित नोडल अधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश के विजन डॉक्यूमेन्टस की 3 थीम अर्थ शक्ति, सृजन शक्ति, जीवन शक्ति तथा 12 सेक्टर पर ध्यान केंद्रित करते हुए जन भागीदारी एवं जन जागरूकता के लिए विभिन्न लक्षित समूहों से राज्य के विकास के लिए रोड मैप पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य जनमानस में जागरूकता उत्पन्न करना तथा नागरिकों की आकांक्षाओं को संज्ञान में लेते हुये जनपद के नागरिकों को विकास में सहयोगी व सहभागी बनाते हुये गर्व की भावना को विकसित करना है। अभियान के अंतर्गत नागरिक अपने सुझाव सीधे ऑनलाइन पोर्टल https://samarthuttarpradesh.up.gov.in पर दर्ज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन की हुई बैठक
इसका विकल्प सूचना सेतु एप पर भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि पोर्टल को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि इसे मोबाइल और कंप्यूटर, दोनों माध्यमों से आसानी से एक्सेस किया जा सके साथ ही क्यू आर कोड स्कैन कर भी फीडबैक साझा करने की सुविधा उपलब्ध है। सुझाव देने के लिए प्रतिभागियों को पोर्टल पर मोबाइल ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर विषय का चयन करना होगा और अपना विचार दर्ज कराना होगा। उन्होंने बताया कि यह अभियान किसी एक वर्ग तक सीमित नहीं है, इसमें विद्यार्थी, शिक्षक, किसान, व्यापारी, उद्यमी, श्रमिक संगठन, स्वयंसेवी संगठन, मीडिया और आम नागरिक सभी अपनी भागीदारी दर्ज करा सकते हैं। उद्देश्य यह है कि प्रत्येक परिवार से कम से कम एक फीडबैक अवश्य प्राप्त हो, ताकि राज्य का विजन व्यापक हो सके। क्यूआर कोड और पोर्टल के जरिए यह प्रक्रिया इतनी सरल बनाई गई है कि छात्र, किसान, गृहिणी या व्यापारी हर कोई अपने विचार तुरंत दर्ज करा सकता है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व राम अक्षयवर चैहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अम्बष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |