Jaunpur News: सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन की हुई बैठक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा जौनपुर की मासिक बैठक सी बी सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन कृपाशंकर उपाध्यक्ष मंत्री द्वारा किया गया। बैठक में विभिन्न मुद्दों यथा कैशलेश चिकित्सा, पेंशन कम्युटेशन धनराशि को 10 वर्ष तक कटौती आदि मुद्दे पर चर्चा हुई। बैठक में ओंकारनाथ मिश्रा, रमेश चंद्र, अजय कुमार श्रीवास्तव, केके त्रिपाठी, कंचन सिंह, रामअवध श्रीवास्तव, अजय कुमार सिंह, शंभू नाथ यादव, गोरखनाथ माली, राजपति विश्वकर्मा, धनंजय यादव, नंदलाल, मिठाई लाल, नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, राम प्रताप यादव, विक्रमजीत यादव, महेंद्र पाठक, हीरालाल पांडेय आदि लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया। अध्यक्ष द्वारा संगठन में सदस्य संख्या बढ़ाने तथा सदस्यों के नवीनीकरण पर जोर देते हुए प्रदेश में शिक्षक एवं शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा के लिए सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: महिला व बेटियों को दबंगों ने लाठी डंडे से पीटा, नहीं दर्ज हुआ मुकदमा
![]() |
विज्ञापन |