Jaunpur News: महिला व बेटियों को दबंगों ने लाठी डंडे से पीटा, नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

विनय सिंह @ नया सवेरा 

चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के घुड़दौड़ गांव में पखवाड़े पूर्व पड़ोसी दबंगों ने महिला व उसके बेटियों की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। महिला ने डायल 112 पर सूचना दी तो पुलिस पहुंची, दबंग फरार हो गए। महिला ने थाने में लिखित तहरीर दी। साक्ष्य में वीडियो भी सौंपा। पुलिस उसे बार-बार थाने पर बुलाया लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की। महिला जहां थाने की चक्कर लगा रही है वहीं आरोपी दबंग खुलेआम घूम रहे हैं।

घुड़दौड़ गांव निवासी परमशीला देवी पत्नी राम लौटन नाविक ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि 28 अगस्त को मैं दरवाजे पर थी इसी बीच दबंग पड़ोसी दरवाजे से गुजर रहा था। बरसात के पानी के कारण फिसल कर गिर गया। गिरते ही उसने मुझे गाली देने लगा, कहा कि तुम्हारे वजह से गिरा। मैं बोली गाली मत दीजिए मेरा क्या दोष? इतने में वह घर गया और अपने भाई व पिता को लेकर आया। लाठी डंडे से पिटाई करने लगा। छुड़ाने गई बेटियों सुलेखा व ममता की भी पिटाई कर दी। बेटी ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो दबंग फरार हो गए। महिला को पुलिस घटना के बाद बार बार थाने बुलाया लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। महिला जहां न्याय के लिए पुलिस से बार बार गुहार लगा रही है। वहीं आरोपी दबंग पुलिस की शह पर खुलेआम घूम रहे हैं। क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चोरी के 3 आरोपित गिरफ्तार, बकरियां और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद


LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें