Jaunpur News: राष्ट्र निर्माण में होती है शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका: प्रदीप

Jaunpur News Teachers play an important role in nation building Pradeep
नया सवेरा नेटवर्क

शाहगंज, जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज स्टार एवं लियो क्लब शाहगंज यंग स्टार के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का कार्यक्रम प्रोफेसर रज्जू भैया सरस्वती विद्या मंदिर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को अंगवस्त्रम एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विश्व शांति दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कला प्रतियोगिता में प्रतिभाग़ करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र एवं अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। 

Jaunpur News Teachers play an important role in nation building Pradeep

जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेता आराध्या अग्रहरि, द्वितीय पुरस्कार विजेता आशी यादव, तृतीय पुरस्कार विजेता श्रेष्ठ सोनी को दिया गया। लायंस क्लब शाहगंज स्टार के सदस्य मनीष श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल को एक सिलाई मशीन भेंट किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि लायन प्रदीप जायसवाल ने संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर स्कूल के प्रधानाचार्य ज्ञानेश प्रताप सिंह ने संस्था द्वारा किए गए कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजा शाहगंज

कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब के जोनचेयर पर्सन लायन मनीष अग्रहरि ने किया। कार्यक्रम में लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल, पवन साहू, रितेश आर्य, लियो क्लब के कोषाध्यक्ष दीपक अग्रहरि, चन्दन अग्रहरि आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव रविकांत जायसवाल ने किया। अंत में कार्यक्रम संयोजक मनोज पांडे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें