Jaunpur News: गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजा शाहगंज



Jaunpur News Shahganj resonated with the chants of Ganpati Bappa Morya

श्री गणपति पूजा समिति ने भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापित

नया सवेरा नेटवर्क

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी शंकर लाल अग्रहरि के आवास पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम और धार्मिक उल्लास के साथ गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित की गई। गणपति स्थापना पर दिन भर भक्तिमय वातावरण बना रहा। सुबह से ही श्रद्धालु गणपति बप्पा के दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए पहुँचने लगे। विशेष बात यह रही कि इस बार भी परंपरा को निभाते हुए गणपति बप्पा की आकर्षक प्रतिमा मुंबई से लायी गयी जिसकी भव्यता और कलात्मकता ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

Jaunpur News Shahganj resonated with the chants of Ganpati Bappa Morya

पूजा-अर्चना के बाद कीर्तन-भजन का आयोजन हुआ जिसमें भक्तगणों ने भक्ति रस में डूबकर भावपूर्ण प्रस्तुति दी। वातावरण में गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गूंज उठे। सांयकालीन कार्यक्रम में प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर शंकर लाल अग्रहरि, कार्तिक अग्रहरि, अंश गुप्ता, अजय अग्रहरि, बड़ेलाल, सतीश यादव, संदीप बरनवाल, विजय जायसवाल, सभासद मंटू चौरसिया, भाजपा नेता लाल बहादुर सोनी, शुभम मोदनवाल, दिवाकर मिश्रा आदि उपस्थित रहे। 

Jaunpur News Shahganj resonated with the chants of Ganpati Bappa Morya

वहीं गोपेश्वर गली में भी भंडारे का आयोजन हुआ। सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सत्यम अग्रहरि, शिवम अग्रहरी, सुजीत मोदनवाल, प्रिंस जायसवाल, सचिन जायसवाल, आलोक जायसवाल, मनीष जायसवाल, सुभाष अग्रहरि, दिलीप अग्रहरि उपस्थित रहे। वहीं पश्चिमी कौरिया में भी प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। विशाल, राजवन, काशीनाथ अग्रहरि, ताड़क नाथ अग्रहरि, राजमन अग्रहरि, प्रियांशु अग्रहरि आदि ने प्रसाद वितरण किया।


एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें