Jaunpur News: गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजा शाहगंज
श्री गणपति पूजा समिति ने भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापित
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी शंकर लाल अग्रहरि के आवास पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम और धार्मिक उल्लास के साथ गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित की गई। गणपति स्थापना पर दिन भर भक्तिमय वातावरण बना रहा। सुबह से ही श्रद्धालु गणपति बप्पा के दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए पहुँचने लगे। विशेष बात यह रही कि इस बार भी परंपरा को निभाते हुए गणपति बप्पा की आकर्षक प्रतिमा मुंबई से लायी गयी जिसकी भव्यता और कलात्मकता ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पूजा-अर्चना के बाद कीर्तन-भजन का आयोजन हुआ जिसमें भक्तगणों ने भक्ति रस में डूबकर भावपूर्ण प्रस्तुति दी। वातावरण में गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गूंज उठे। सांयकालीन कार्यक्रम में प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर शंकर लाल अग्रहरि, कार्तिक अग्रहरि, अंश गुप्ता, अजय अग्रहरि, बड़ेलाल, सतीश यादव, संदीप बरनवाल, विजय जायसवाल, सभासद मंटू चौरसिया, भाजपा नेता लाल बहादुर सोनी, शुभम मोदनवाल, दिवाकर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
वहीं गोपेश्वर गली में भी भंडारे का आयोजन हुआ। सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सत्यम अग्रहरि, शिवम अग्रहरी, सुजीत मोदनवाल, प्रिंस जायसवाल, सचिन जायसवाल, आलोक जायसवाल, मनीष जायसवाल, सुभाष अग्रहरि, दिलीप अग्रहरि उपस्थित रहे। वहीं पश्चिमी कौरिया में भी प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। विशाल, राजवन, काशीनाथ अग्रहरि, ताड़क नाथ अग्रहरि, राजमन अग्रहरि, प्रियांशु अग्रहरि आदि ने प्रसाद वितरण किया।