Jaunpur News: एटीएम व बैंकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
अपराध पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस की कड़ी कार्रवाई, कई स्थानों पर की गई जांच
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। पुलिस ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर नगर के विभिन्न एटीएम, बैंकों, सर्राफा केंद्रों और अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की कड़ी चेकिंग की। इस दौरान पुलिस ने ड्यूटी पर लगे सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अभियान में यूबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक, एचडीएफसी, काशी गोमती ग्रामीण बैंक और ग्राहक सेवा केंद्र शामिल रहे। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की सघन तलाशी भी ली लेकिन पुलिस को कुछ आपत्तिजनक सामान हाथ नहीं लगा। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य सुरक्षा का वातावरण, शांति व्यवस्था और अपराध पर अंकुश लगाना है। पुलिस के इस अभियान में एसआई तारिक अंसारी, संजय पांडेय, बृकेश यादव, अम्बिका यादव समेत अन्य लोग शामिल रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: इंसाफ के लिए जारी रहेगी लड़ाई


,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)