Jaunpur News: शिक्षकों ने टीईटी परीक्षा कराने के विरोध में की बैठक

सत्य नारायण गुप्ता @ नया सवेरा 

महराजगंज, जौनपुर। महराजगंज बीआरसी कार्यालय पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमानाथ यादव के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट द्वारा टेट परीक्षा सभी शिक्षकों पर अनिवार्य करने के आदेश के खिलाफ गुरुवार को बैठक की गई। अध्यक्ष उमानाथ यादव ने कहा  कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से सभी शिक्षक सदमे में है नौकरी जाने का भी डर है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पुरानी रंजिश में युवक की पिटाई, दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी शिक्षकों के।केंद्र सरकार व शिक्षा मंत्रालय को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।अगर इस समस्या का समाधान नहीं निकलता है तो 16 सितम्बर को क्षेत्र के सभी शिक्षक जौनपुर मुख्यालय पर जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री सम्बोधित ज्ञापन सौपेंगे। इस दौरान संजय सिंह, देवानन्द, पुष्यमित्र दूबे, संदीप, राजेश सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें