Jaunpur News: पुरानी रंजिश में युवक की पिटाई, दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। थाना क्षेत्र के बरैछाबीर गांव निवासी युवक की दो मनबढ़ युवकों ने जमकर पिटाई कर दी। पुलिस पीड़ित के पिता की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है। बरैछाबीर गांव निवासी नंदलाल निषाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उनका बेटा पवन कुमार निषाद बुधवार शाम चंदवक बाजार से घर लौट रहा था। रास्ते में बरैछाबीर गांव स्थित गोमती पुल के पास उनके ही गांव के दो युवक विकास गौड़ और सुंदर निषाद ने रोककर पिटाई कर दी। कुछ देर बाद दरवाजे पर चढ़कर मारपीट की। मारपीट में पवन के सिर में भी चोटें आई हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया दर्ज मुकदमे के आधार पर आरोपियो की खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सही दिनचर्या से मिलता है स्वस्थ जीवन: डॉ. अनिल
,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)