Jaunpur News: बनीडीह में अपना दल (एस) की सदस्यता अभियान, सैकड़ों लोग जुड़े
चंद्रशेखर पटेल @ नया सवेरा
रामपुर, जौनपुर। रामपुर ब्लाक क्षेत्र के बनीडीह गांव में अपना दल (एस) पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मड़ियाहूं विधायक डॉ. आर.के. पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत बनाना ही हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ना ही आने वाले समय में मजबूती का आधार बनेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य ललई सरोज ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जब संगठन गांव-गांव और बूथ स्तर तक सशक्त होगा, तभी आने वाले जिला पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक लोग जीत हासिल कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शिक्षकों ने टीईटी परीक्षा कराने के विरोध में की बैठक
जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल ने कहा कि बहन अनुप्रिया पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना ही कार्यकर्ताओं का लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आगामी 17 अक्टूबर को यशकायी डॉ. सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर मड़ियाहूं रामलीला मैदान में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और बहन अनुप्रिया पटेल का संबोधन सुनें।
इस मौके पर चौपाल में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में रवि गुप्ता, चंद्रशेखर पटेल, सभाजीत पटेल, मंगेश यादव, दीना नाथ, सुरेश गुप्ता, अशोक कुमार, कुश पटेल, नितिन पांडेय, आकाश जायसवाल, ग्राम प्रधान बनीडीह संतोष जायसवाल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि संगठन को हर हाल में गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा ताकि अपना दल (एस) की ताकत और अधिक बढ़ सके।
%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%B8%E0%A4%A6%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%A4%E0%A4%BE%20%E0%A4%85%E0%A4%AD%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A8,%20%E0%A4%B8%E0%A5%88%E0%A4%95%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%97%20%E0%A4%9C%E0%A5%81%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A5%87.jpg)

