Jaunpur News: बीईओ ने चार परिषदीय विद्यालयों का किया निरीक्षण
प्राथमिक विद्यालय पहेतिया में गंदगी देख जताई कड़ी नाराजगी
फैज अंसारी @ नया सवेरा
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। खंड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर राजेश कुमार वैश्य ने गुरुवार को ब्लॉक क्षेत्र के चार परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय पहेतिया में उन्हें छात्रों की उपस्थिति कम देख विद्यालय के प्रधानाध्यापक से कड़ी नाराजगी जताई।
बीईओ राजेश कुमार वैश्य गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय सरैयां निरीक्षण करने पहुचे यहां पर प्रधानाध्यापक संगीता राय सहित सभी शिक्षक मौजूद मिले। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय पहेतिया पहुचे जहां पर पांचों कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति कम मिली।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बनीडीह में अपना दल (एस) की सदस्यता अभियान, सैकड़ों लोग जुड़े
वही विद्यालय कैंपस में भी गंदगी देख बीईओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापक शशि सिंह से नाराजगी कड़ी जताई तथा प्रत्येक दिन छात्रों की उपस्थिति संख्या बेहतर रहने का निर्देश दिया। यहां से प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय खलसहा पहुचे जहां सभी शिक्षक शिक्षा मित्र समय से मौजूद मिले। बीईओ ने निरीक्षण के दौरान सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापको को निपुण लक्ष्य ऐप पर बच्चों का हर सप्ताह में असेसमेंट पूर्ण करने व निपुण तालिका में बच्चों की दक्षताएं अंकित करने का निर्देश दिया।
![]() |
Ad |
![]() |
विज्ञापन |